सोनभद्र , अक्टूबर 25 -- उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के जूगैल थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात्रि में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन बच्चों समेत 16 लोग घायल हो गये।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय ने बताया कि जमुआंव गांव निवासी तेजबली विश्वकर्मा का परिवार शुक्रवार को पिकअप पर सवार होकर जिरही देवी मंदिर दर्शन के लिए गए थे। दर्शन पूजन के बाद रात्रि में सभी लोग पिकअप पर सवार होकर वापस लौट रहे थे कि वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

इस हादसे में तीन बच्चों समेत 16 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्ष पाण्डेय ने बताया कि वाहन में कुल 20 श्रद्धालु सवार थे जिसमें से कुल 16 लोग घायल हुए थे। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद 13 लोगों को बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित