सोनभद्र , जनवरी 02 -- उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान टप्पेबाजों के कुख्यात नायडू गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को बताया पिछली 26 दिसंबर को रॉबर्ट्सगंज में विद्यासागर तिवारी नामक शख्स ने तहरीर दी थी कि उनकी कंपनी सीएसडी इन्फ्रा के कैशियर प्रकाश द्विवेदी व चालक रविकान्त बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा से 10 लाख रुपये निकाल कर वाहन से जा रहे थे। बैंक परिसर में ही अज्ञात बदमाशों ने उनका वाहन पंचर कर दिया। आगे रामलीला मैदान गेट के पास चक्का पूरी तरह बैठ जाने पर चालक टायर लेकर चला गया, इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा कैशियर को भ्रमित कर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित