सोनभद्र , अक्टूबर 31 -- उत्तर प्रदेशम में सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एसओजी व पुलिस टीम ने एक सशस्त्र मुठभेड़ में पशु तस्कर को घायल हालत में धर दबोचा जबकि तीन अन्य पुलिस काे चकमा देने में सफल रहे। पुलिस टीम ने मौके से एक तमंचा, एक कारतूस व पिकप वाहन समेत पांच गोवंश बरामद किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा ने शुक्रवार को बताया की पशु तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान में राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम को सुचना मिली कि रात्रि में कुछ पशु तस्कर गोवंश को लेकर घोरावल राबर्ट्सगंज होते हुए बिहार की तरफ जाने वाले हैं। इस सुचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व एसओजी टीम द्वारा दो अलग-अलग टीमे बनाकर तत्काल मौके पर पहुँचकर दोमुहिया पुलिया के पास घेराबन्दी की गई।
पशु तस्करों के आने पर जब पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो खुद को घिरता देखकर तस्करों ने मौके से भागने के प्रयास में पुलिस बल के उपर फायरिंग शुरु कर दी गई। पुलिस टीम द्वारा किए गए जवाबी फायरिंग की गई जिसमें एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया जबकी तीन मौके से फरार हो गए। घायल तस्कर जितेन्द्र यादव को जिला अस्पताल भेजा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित