सोनभद्र , जनवरी 09 -- उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के घोरावल थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपनी ही पुत्री का गला दबाकर हत्या करने वाले माता पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पांच जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि महुआंव पाण्डेय गांव में रामलखन के घर में उसके पुत्री का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वे लोग दुसरे कमरे में सो रहे थे। इस बीच दो लोगों ने पुत्री का गला दबाकर हत्या कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित