सोनभद्र , नवंबर 15 -- सोनभद्र जिले में ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शनिवार अपराह्न एक पत्थर खदान में पहाड़ी का एक हिस्सा धसकने से गिरे भारी मात्रा में मलबे से वहां पर कार्य कर रहे कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

जिलाधिकारी बी एन सिंह ने बताया कि बिल्ली मारकुंडी स्थित कृष्णा माइंस में पहाड़ी का एक दीवार के गिर जाने से वहां कार्यरत कुछ मजदूर दब गए हैं। दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास अल्ट्राटेक कंपनी, दुसान कंपनी , ओबरा पावर कंपनी तथा अन्य के सहयोग से किया जा रहा है। इनके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मिर्जापुर से रवाना हो चुकी हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में दबे हुए लोगों की संख्या अभी अज्ञात है। मौके पर राहत कार्य जारी हैं।

खदान पर मौजूद एक श्रमिक छोटू ने बताया कि उसके दो सगे भाई संतोष व इंद्रजीत भी पहाड़ी के मलबे में दबे हुए हैं। छोटू ने बताया कि लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग खनन क्षेत्र में कार्य कर रहे थे तभी एकाएक पहाड़ी का एक हिस्सा धसक गया जिससे मलबे में कार्य कर रहे सभी मजदूर दब गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित