सोनभद्र , नवंबर 24 -- उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिला के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने राजस्थान निवासी एक तस्कर को गिरफ्तार कर ट्रक पर धान की भूसी में छिपाकर पंजाब से बिहार ले जाई जा रही 680 पेटियों में रखी गई 6085 लिटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बरामद अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि एक दिन पहले बिहार के मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने सूचना दी थी कि पंजाब से एक ट्रक ( जिस पर राजस्थान का नम्बर अंकित है) भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर बिहार की तरफ जा रहा है। ट्रक अभी सोनभद्र के रेणुकूट से दुद्धी होते हुए बिहार की तरफ आ रहा हैं। इस सूचना पर दुद्धी कोतवाली की पुलिस कादर के पास तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने राजस्थान नम्बर की संदिग्ध ट्रक आते देख कर उसे जांच के लिए रोका। पुलिस टीम ने जब जांच किया तो उस पर धान की भूसी में छिपाकर रखा गया 680 पेटी शराब बरामद किया गया। यह शराबकुल 15120 बोतल में पैक लगभग 6085.44 लीटर है। बरामद अंग्रेजी शराब मैकडावल और इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की है, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये है। पुलिस टीम ने इस मामले में राजस्थान निवासी 22 वर्षीय बभूता राम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन और 10,200 रुपये बरामद किया है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तने बताया कि ट्रक का मालिक राजस्थान निवासी संजय सिंह देवड़ा निवासी है। उसी द्वारा पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब लोड कराई गई थी। शराब की पेटियों को छुपाने के उद्देश्य से ट्रक में पीछे की ओर धान की भूसी और लकड़ी के बुरादे लादे गए थे। ट्रक मालिक ने उसे चावल की बिल्टी दस्तावेज भी उपलब्ध कराए गए थे, ताकि रास्ते में किसी भी जांच के दौरान इन्हें दिखाकर और ट्रक को सामान्य मालवाहक बताकर निकल सके। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उक्त शराब को बिहार में लेना जाना था।

एएसपी ने बताया की इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और ट्रक मालिक संजय सिंह देवड़ा को भी आरोपी बनाया गया है। इस बात की जांच की जा रही है कि शराब बेचने वाले और खरिदने वाले कौन हैं। दुद्धी कोतवाली पुलिस ने आबकारी अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित