सोनभद्र , अक्टूबर 18 -- उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से वीजेटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दिलाने के मामले में सोशल मीडिया के माध्यम से दस लाख की ठगी करने में पुलिस ने राजस्थान के कोटा निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शनिवार को बताया कि म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरबील निवासी ज्ञान प्रकाश ने सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपर्क कर वीजेटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर दो बार में कुल 10 लाख रुपये ठग लिये हैं।
पुलिस ने सूचना के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर धारा 318(4) बीएनएस व 66(डी) आईटी एक्ट पंजीकृत कर मामले की जांच किया गया। जांच के बाद साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने अभियुक्त रवि मोहन सिंह राठौरा (39), निवासी विज्ञान नगर, कोटा राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया की गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के कब्जे से एडमिशन से संबंधित विभिन्न दस्तावेज, बैंक पासबुक, चेकबुक, तथा फर्जी एडमिशन फार्म आदि बरामद किए गए हैं। साइबर पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से फ्रॉड की कुल धनराशि 10 लाख रुपये शनिवार को वादी के बैंक खाते में वापस कराई गई है, जिसकी पुष्टि स्वयं वादी द्वारा की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित