सोनभद्र , नवंबर 17 -- उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा क्षेत्र में बिल्ली मारकुंडी में हुए खनन हादसे में मलबे में दबे मजदूरों के शव को निकालने के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ द्वारा किए जा रहे राहत कार्य का राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने जाएगा लिया और सभी शवों के निकाले जाने तक आपरेशन जारी करने का आदेश दिया।

प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल सोमवार को बिल्ली मारकुंडी खनन हादसा वाले घटना-स्थल का जायजा लिया। घटनास्थल पर पहुंच कर एनडीआरएफ व एसडीआरएफ द्वारा किये जा रहे राहत बचाव के कार्य का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुरक्षात्मक व्यवस्था को अपनाते हुए राहत व बचाव का कार्य किया जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित