नयी दिल्ली , जनवरी 02 -- हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को सोजर्ड मारिन को भारतीय महिला हॉकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया। यह डच कोच टोक्यो ओलंपिक खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं, जहां टीम ने 36 से अधिक सालों में इस चार साल के स्पर्धा में केवल दूसरी बार हिस्सा लेते हुए चौथा स्थान हासिल किया था।

मारिन को एनालिटिकल कोच के तौर पर मटियास विला का समर्थन करेंगे। विला अर्जेंटीना के पूर्व मिडफील्डर हैं, जिन्होंने 1997 में अंतरराष्ट्रीय हॉकी में पर्दापण किया था और उन्होंने अर्जेंटीना के लिए सिडनी ओलंपिक 2000 और एथेंस ओलंपिक 2004 में हिस्सा लिया था। वह पिछले दो दशकों से कोचिंग से जुड़े हुए हैं।भारतीय हॉकी में डॉ. वेन लोम्बार्ड भी साइंटिफिक एडवाइजर और एथलेटिक परफॉर्मेंस के प्रमुख के तौर पर वापसी कर रहे हैं। उन्हें रोडेट यिला और सियारा यिला, दोनों साइंटिफिक एडवाइजर के तौर पर सपोर्ट करेंगे। 2017 से 2021 के बीच ऐतिहासिक कार्यकाल के बाद भारत लौटने पर, जब भारतीय महिला टीम वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंची थी।

अपनी नियुक्त को लेकर मारिन ने कहा, "वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। 4.5 साल बाद, मैं नई ऊर्जा और एक स्पष्ट विजन के साथ टीम के विकास में मदद करने और खिलाड़ियों को विश्व स्तर पर अपनी पूरी क्षमता हासिल करने में मदद करने के लिए वापस आया हूं।"मुख्य कोच के तौर पर मारिन की पहली बड़ी चुनौती आठ मार्च से 14 मार्च 2026 तक हैदराबाद, तेलंगाना में होने वाले एफआईएच हॉकी महिला वर्ल्ड कप क्वालिफायर होंगे। मारिन 14 जनवरी को भारत आएंगे, जबकि राष्ट्रीय कोचिंग शिविर 19 जनवरी को साई के बेंगलुरु केन्द्र में शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित