कोटा , अक्टूबर 03 -- राजस्थान में कोटा-बून्दी संसदीय क्षेत्र में सोगरिया से दानापुर (बिहार) के लिए नई रेलगाड़ी की स्वीकृति दी गई है।

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि यह गाड़ी संख्या 19801/19802 प्रतिदिन चलेगी। पहले सप्ताह में एक दिन सोगरिया से दानापुर तक हॉलिडे स्पेशल 09819/09820 के रूप में चलती थी।

नई रेलगाड़ी चलने से कोटा-बून्दी और आसपास के यात्रियों को उत्तर भारत और बिहार तक सीधी रेलसेवा की सुविधा मिलेगी। इससे खासतौर पर विद्यार्थियों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों को लाभ होगा।

यह रेलसेवा क्षेत्र की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगी और कोटा-बून्दी को देश के पूर्वी हिस्से से सीधे जोड़ेगी।

यह रेलगाड़ी से कोटा से बारां, रूठियाई, गुना, सोगोर, दमोह, कटनी, मुरवाड़ा, सतना, मणिकपुर, प्रयागराज, विध्यांचल, प. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आऱा तक जुड़ाव होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित