भोपाल , अक्टूबर 14 -- त्यौहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा सोगरिया-दानापुर-सोगरिया के मध्य साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन गुना और अशोकनगर होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि गाड़ी संख्या 09817 सोगरिया-दानापुर एक्सप्रेस का संचालन 16 अक्टूबर को किया जाएगा। यह ट्रेन सोगरिया स्टेशन से रात्रि 23.10 बजे प्रस्थान कर अपने मार्ग में 02.20 बजे गुना, 03.05 बजे अशोकनगर स्टेशनों पर ठहरते हुए रात्रि 23.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-सोगरिया एक्सप्रेस का संचालन 18 अक्टूबर को किया जाएगा। यह ट्रेन दानापुर स्टेशन से रात्रि 01.15 बजे प्रस्थान कर अपने मार्ग में 19.38 बजे अशोकनगर, 20.55 बजे गुना स्टेशनों पर ठहरते हुए अगले दिन रात्रि 01.10 बजे सोगरिया पहुंचेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित