नयी दिल्ली , नवंबर 03 -- प्रौद्योगिकी कंपनी सॉफ्टा टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को पूरी तरह स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जेकटर की शुरुआत की घोषणा की और दावा किया कि इसमें लोगों का डाटा पूरी तरह सुरक्षित होगा।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने यहां इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जेकटर पर कोई भी व्यक्ति अनधिकृत रूप से दूसरे का वीडियो, फोटो और अन्य डाटा न कॉपी कर सकेंगे और न डाउनलोड कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें महिलाओं की डिजिटल सुरक्षा का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है। इसमें न सरकार और न ही कंपनी को निजी डाटा तक पहुंच हासिल होगी।

श्री सिंह ने बताया कि जेकटर ऐप गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है और लोग इसे डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि औपचारिक लॉन्चिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यह सभी भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा।

एक प्रशन के उत्तर में उन्होंने बताया कि विशेष परिस्थितियों में खास समुचित प्रक्रिया के तहत सरकार द्वार मांगे जाने पर भी कंपनी सिर्फ इनक्रिप्टेड डाटा ही उपलब्ध करायेगी और उसे डीकोड करके नहीं देगी, जैसा अमेरिका कंपनियां वहां करती हैं।

उन्होंने बताया कि यह ऐप यूआरएल आधारित नहीं है और इसमें किसी एलगोरिदम का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, इसलिए कंपनी के लिए डाटा को डीकोड करना संभव नहीं होगा। सुरक्षा की दृष्टि से कंपनी के अपने डाटा सेंटर पर सारे डाटा स्टोर किये जायेंगे।

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस ऐप पर पिछले 12 साल के काम किया जा रहा था। गहन अनुसंधान के बाद इसे पेश किया गया है।

श्री सिंह ने कहा कि विदेशी कंपनियों की नजर देश के लोगों के डाटा पर होती है जो उनके लिए खरा सोना है। आजकल बच्चे मोबाइल फोन के साथ पैदा होते हैं, वे इससे बहुत कुछ सीखते भी हैं, लेकिन आसानी से इसके जाल में फंस भी जाते हैं। इसलिए, एक भारतीय ऐप जरूरी था जिसमें भारतीयों का डाटा पूरी तरह सुरक्षित रहे।

उन्होंने बताया कि जेकटर पर जिस भी पोस्ट पर कोई विज्ञापन आयेगा उसका 70 प्रतिशत सीधे संबंधित उपयोगकर्ता के वॉलिट में जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित