नयी दिल्ली , जनवरी 07 -- सैफ फुटसल चैंपियनशिप 2026 और सैफ महिला फुटसल चैंपियनशिप 2026 के लिए भारत की टीमों की घोषणा कर दी गई है। दोनों टूर्नामेंट इस महीने के आखिर में थाईलैंड के नोंथाबुरी में एक साथ होंगे।

फुटसल टाइगर्स और फुटसल टाइग्रेस, दोनों में 14-14 खिलाड़ी हैं, जो बुधवार को बैंकॉक पहुंचे। ईरानी रेजा कोर्डी के नेतृत्व वाली पुरुष टीम और भारतीय जोशुआ वाज के नेतृत्व वाली महिला टीम ने पहले सैफ फुटसल टूर्नामेंट के लिए थाईलैंड जाने से पहले बेंगलुरु में एक साथ ट्रेनिंग कैंप किया।

सैफ फुटसल चैंपियनशिप 14 से 26 जनवरी तक होगी, जबकि सैफ महिला फुटसल चैंपियनशिप 13 से 25 जनवरी तक होगी। दोनों प्रतियोगिताएं सिंगल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में होंगी, और सबसे ज़्यादा पॉइंट्स वाली टीम चैंपियन बनेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित