मलप्पुरम , नवंबर 23 -- जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में देश सेवा के दौरान जान गंवाने वाले जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) सजेश के. का तमिलनाडु में उनके पैतृक निवास ओतुक्कुंगल में रविवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

उल्लेखनीय है कि पुंछ के बेहरामगल्ला के सेरी मस्तान इलाके में 21 नवंबर को खोज अभियान का नेतृत्व करते समय गहरी खाई में गिरने से श्री सजेश के. का निधन हो गया था।

श्री सजेश के. (48) का पार्थिव शरीर कल रात सेना के विमान से कारीपुर हवाई अड्डे पर पहुँचा। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को कोट्टक्कल के अस्पताल में रखा गया था। रविवार की सुबह पार्थिव शरीर को उनके घर लाया गया और अंतिम संस्कार से पहले सुबह लगभग 9 बजे जनता के अंतिम दर्शन के लिए ओतुक्कुंगल के बाला प्रबोधिनी स्कूल मैदान में रखा गया। सैन्य सम्मान दिए जाने के बाद उनके बेटों सिद्धार्थ और आर्यन ने चिता को मुखाग्नि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित