भरतपुर , नवम्बर 19 -- राजस्थान में भरतपुर के अतिसंवेदनशील सैन्य क्षेत्र से सटी भूमि पर भू-माफियाओ की अवैध गतिविधियों से सैन्य प्रशासन ने नाराजगी जताई है।
सैन्य अधिकारियों ने इस संबंध में जिला प्रशासन को की गई शिकायतों के बाद भी भू-माफियाओ पर इसका कोई असर नही होने से नाराजगी जाहिर की है।
सैन्य सूत्रों ने बुधवार को बताया कि भरतपुर में सेना के अतिसंवेदनशील आयुध डिपो से सटे गाँव मूडौता में लंबे समय से भू-माफियाओ द्वारा मिट्टी का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इससे सैन्य क्षेत्र की गोपनीयता के भंग होने के साथ ही इस क्षेत्र में राष्ट्रविरोधी तत्वों की घुसपैठ की आशंका बनी रहती है।
उन्होंने बताया कि भू-माफियाओ की इन अवैध गतिविधियों पर प्रशासन की खामोशी चिंताजनक होने के साथ देश की सुरक्षा के प्रति उनकी उदासीनता बेहद गैरजिम्मेदाराना है, हालांकि इस क्षेत्र से भूमाफियाओं द्वारा बड़ी तादाद में खोदी जाने बाली मिट्टी के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए सैन्यकर्मियों की तरफ से समय समय पर गश्त की जाती है, लेकिन प्रशासनिक असहयोग के चलते भूमाफियाओं की गतिविधियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित