नयी दिल्ली , अक्टूबर 01 -- कांग्रेस ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तथा पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के बढ़ती बीच नजदीकी पर चिंता जताते हुए कहा है कि श्री ट्रम्प का झुकाव उस व्यक्ति के प्रति खतरनाक है जिसके भड़काऊ, उकसाऊ और सांप्रदायिक जहरीले बयानों से भारत पर आतंकवादी हमला हुआ।

पार्टी ने सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए और कहा कि दिखावे, शेखी बघारने और उपदेश देने की नीति अब चलने वाली नहीं है। इस तरह की कूटनीति का दौर समाप्त हो गया है और खोखली नारेबाजी और दिखावे की नीति अब चलने वाली नहीं है इसलिए पुराने ढर्रे की कूटनीति में बदलाव करना आवश्यक हो गया है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने बुधवार को यहां एक बयान में कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप का झुकाव उस व्यक्ति के प्रति लगातार बना हुआ है, जिसकी भड़काऊ, उकसाऊ और सांप्रदायिक ज़हर से भरे बयानों की पृष्ठभूमि में 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमला हुआ था।"उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों में अमेरिकी राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में फ़ील्ड मार्शल आसिम मुनीर से दो बार मिल चुके हैं। अब तो ट्रंप यह भी कह रहे हैं कि उन्हें बहुत अच्छा लगा जब फ़ील्ड मार्शल ने उनकी तारीफ में कहा कि उन्होंने 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रोककर कई ज़िंदगियाँ बचाई। श्री ट्रंप ने कहा कि उनके ऑल-पावरफ़ुल चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ ने भी फ़ील्ड मार्शल की उस प्रशंसा को 'सबसे ख़ूबसूरत बात' बताया है।

कांग्रेस नेता कहा कि जहाँ तक भारतीय कूटनीति का सवाल है, नारेबाज़ी, दिखावा, शेखी बघारने और उपदेश देने का दौर अब समाप्त हो चुका है। चुनौतियाँ कई हैं- न केवल अमेरिका के साथ, बल्कि अन्य देशों के साथ भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित