अगरतला , दिसंबर 19 -- भारतीय सेना, असम राइफल्स और सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने पड़ोसी देश बंगलादेश में बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को त्रिपुरा में भारत-बंगलादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा का विस्तृत निरीक्षण किया।

सैन्य अधिकारियों ने त्रिपुरा के दक्षिणी जिले के बेलोनिया उपखंड में यह निरीक्षण किया जिसमें वर्तमान सुरक्षा स्थिति पर ध्यान केंद्रित किया गया। त्रिपुरा राज्य बंगलादेश के साथ 856 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है जिसका एक बड़ा हिस्सा अभी भी बिना बाड़ के है।

सेना की पूर्वी कमान के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल आर.सी. तिवारी ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बेलोनिया स्थित एक सीमा चौकी का दौरा किया। इसका उद्देश्य इस महत्वपूर्ण सीमा पर परिचालन तैयारियों का मूल्यांकन करना था।

अपने दौरे में, लेफ्टिनेंट जनरल तिवारी ने अग्रिम क्षेत्रों में तैनात कर्मियों के साथ बातचीत की और सेना, असम राइफल्स और बीएसएफ की बढ़ी हुई सतर्कता एवं पेशेवर आचरण की सराहना की।

पूर्वी कमान ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सेना कमांडर ने राष्ट्र की सीमाओं को सुरक्षित करने में सैनिकों की अटूट प्रतिबद्धता एवं तत्परता पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित