चंडीगढ़ , अक्टूबर 13 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को सोमवार को ग्लोबल पंजाबी एसोसिएशन द्वारा प्रतिष्ठित शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनके प्रेरक नेतृत्व, सामाजिक सद्भाव के प्रति प्रतिबद्धता और हरियाणा में सिख समुदाय के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।

चंडीगढ़ के सेक्टर 18 स्थित टैगोर थिएटर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर जी को नमन करते हुए कहा कि आज का यह अवसर अत्यंत प्रेरणादायक है, क्योंकि हम सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर आधारित पुस्तक 'हिंद की चादर' के विमोचन के साक्षी बन रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने ग्लोबल पंजाबी एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डॉ. इकबाल सिंह लालपुरा द्वारा लिखित हिंदी पुस्तक 'तिलक जंजू का राखा' का विमोचन किया। यह पुस्तक सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, यात्राओं और सर्वोच्च बलिदान का गहन, शोध-आधारित वृत्तांत है।

श्री सैनी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने मानवता की रक्षा और धर्म की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। भारत के इतिहास में उनका नाम मानवता और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के प्रतीक के रूप में सदैव अमर रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित