चंडीगढ़ , दिसंबर 03 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को 'दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना' की दूसरी किस्त जारी की। इस किश्त के जारी होते ही 7,01,965 लाभार्थी महिलाओं के खातों में लगभग 148 करोड़ रुपये की राशि पहुंच गयी है। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब इस योजना की किस्त हर तीन महीने में एक साथ जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह योजना केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि महिलाओं के सामाजिक सशक्तिकरण और आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने जानकारी दी कि 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के 109वें जन्मदिवस पर 'लाडो लक्ष्मी ऐप' लॉन्च किया गया था और एक नवंबर को पहली किस्त पात्र महिलाओं को जारी की गयी थी। तीस नवंबर तक 9,592 महिलाओं ने आवेदन किया, जिनमें से 7,01,965 महिलाएं पात्र पायी गयीं। इनमेंसे 5,58,346 महिलाओं ने आधार केवाईसी पूरी कर ली है, जबकि 1,43,619 का सत्यापन लंबित है। मुख्यमंत्री ने अपील की कि जिनकी केवाईसी अधूरी है, वे इसे जल्द पूरा करें ताकि उन्हें भी योजना का लाभ मिल सके।

श्री सैनी ने बताया कि इस योजना का लाभ 23 वर्ष या उससे अधिक आयु की ऐसी सभी महिलाओं को मिलेगा, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम है। परिवार की सभी पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकेंगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी है, जिसे 'लाडो लक्ष्मी मोबाइल ऐप' के माध्यम से कहीं से भी किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आवेदन के बाद 24 से 48 घंटे में सत्यापन पूरा कर लिया जाता है और पात्र महिलाओं को एसएमएस द्वारा अंतिम चरण पूरा करने के लिए सूचित किया जाता है। लाइव फोटो और ई-केवाईसी पूर्ण होने के बाद सेवा विभाग द्वारा योजना आईडी जारी कर दी जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार की यह पहल सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करती है और 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के संकल्प को आगे बढ़ाती है। उन्होंने बताया कि सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं में हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत 15 लाख से अधिक महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर, किडनी रोगियों को फ्री डायलिसिस, और किसानों की एमएसपी पर फसल खरीद शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित