चंडीगढ़ , अक्टूबर 04 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य भर के व्यापारियों से आग्रह किया कि वे केंद्र सरकार द्वारा लागू की गयी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की कम दरों का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचायें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किये गये जीएसटी सुधारों से देशवासियों को महत्वपूर्ण लाभ मिला है।
मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से जीएसटी बचत उत्सव में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया, ताकि वस्तुयें और सेवायें अधिक किफायती हों। उन्होंने कहा कि यह पहल व्यापार को बढ़ावा देने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को रोजमर्रा की वस्तुओं पर बचत का अवसर भी देगी।
श्री सैनी ने जीएसटी सुधारों को आत्मनिर्भर भारत और मज़बूत अर्थव्यवस्था की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि व्यापारिक समुदाय इस लाभ को जनता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायेगा। उन्होंने विशेष रूप से त्योहारों के मौसम में उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने पर ज़ोर दिया।
मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से स्वदेशी उत्पादों के उत्पादन और प्रचार पर ध्यान देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि घरेलू उत्पादों को प्राथमिकता देकर व्यापारी राज्य और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं।
हरियाणा के जीएसटी संग्रह में निरंतर वृद्धि पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य का शुद्ध एसजीएसटी संग्रह 2018-19 में 18,910 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 में 39,743 करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने व्यापारिक समुदाय के सहयोग को इस उपलब्धि का मूल कारण बताया।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1.55 करोड़ रुपये का योगदान दिया। यह राशि बाढ़ राहत प्रयासों के लिए एसबीआई स्टाफ द्वारा एक दिन का वेतन दान कर एकत्रित की गयी थी।
मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों के लिए एसबीआई के योगदान और निरंतर समर्थन की सराहना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित