चंडीगढ़ , अक्टूबर 22 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भगवान विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर अपने निवास 'संत कबीर कुटीर' पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की।

उन्होंने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडोली भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री सैनी ने प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृजन, परिश्रम और कौशल के प्रतीक हैं। उन्होंने समाज को शिल्प, निर्माण और निपुणता के माध्यम से प्रगति का मार्ग दिखाया। मुख्यमंत्री ने शिल्पकार बंधुओं के जीवन में सुख, शांति और खुशहाली की कामना की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गयी 'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना' पारंपरिक शिल्पकारों और हस्तशिल्पियों के कौशल को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार ने भी राज्य में कई योजनायें लागू की हैं, जिनसे कारीगरों, तकनीशियनों और स्वरोजगार से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता और आधुनिक उपकरणों की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

श्री सैनी ने प्रदेश के नागरिकों को गोवर्धन पूजा और भाई दूज के पावन पर्वों की भी हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित