चंडीगढ़ , अक्टूबर 06 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जापान यात्रा का पहला दिन आध्यात्मिकता और निवेश दोनों दृष्टियों से बेहद महत्वपूर्ण रहा।

श्री सैनी ने टोक्यो के सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध सेंसोजी मंदिर में दर्शन कर हरियाणा के लोगों की खुशहाली और राज्य की प्रगति के लिए प्रार्थना की।

इसके उपरांत श्री सैनी के नेतृत्व में हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल ने विश्व प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता कंपनी टीडीके कारपोरेशन के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। बैठक में इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट, सेंसर और मैग्नेटिक मैटेरियल निर्माण के क्षेत्र में निवेश और तकनीकी सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा उद्योग और निवेश के क्षेत्र में तेजी से अग्रसर राज्य है। इस दिशा में जापानी कंपनियों के साथ साझेदारी से राज्य की औद्योगिक क्षमता को नयी दिशा मिलेगी।

टीडीके कारपोरेशन की सहायक कंपनी एलटीएल बैटरी हरियाणा के सोहना में अत्याधुनिक बैटरी निर्माण संयंत्र स्थापित कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी इस यात्रा का उद्देश्य हरियाणा में वैश्विक निवेश को प्रोत्साहित करना और राज्य को नयी तकनीक एवं रोजगार के अवसरों का केंद्र बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित