जयपुर , दिसंबर 02 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में नगर निगम आयुक्त डाॅ. गौरव सैनी ने मंगलवार सुबह आदर्श नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
श्री सैनी ने निरीक्षण के दौरान अस्थाई अतिक्रमण को हटाने एवं पिंक स्क्वायर मॉल के सामने रह रहे बेघर लोगों को नगर निगम द्वारा बनाए गए आश्रय स्थलों पर भेजने के निर्देश दिए।
उन्होंने टूटे कूड़ेदान एवं टूटे गमलों की जगह नए कूड़ेदान एवं नए गमले लगाने एवं हरित क्षेत्र की साफ सफाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने आदर्श नगर क्षेत्र की अंदर की गलियों में भी जाकर साफ सफाई का निरीक्षण किया और आमजन से घर-घर से कचरा संग्रहण व्यवस्था के बारे में जानकारी भी ली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित