चंडीगढ़ , नवंबर 27 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में टेस्ला इंडिया मोटर्स के पहले ऑल इन वन केंद्र का गुरुवार को उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य केवल एक बाज़ार नहीं, बल्कि विनिर्माण की उभरती महाशक्ति है।

उन्होंने विश्वास जताया कि टेस्ला भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण संयंत्र भी हरियाणा में ही स्थापित करेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उद्योगों की 'कॉस्ट ऑफ डूइंग बिजनेस' कम करने के लिए राज्य सरकार लगातार नीतिगत सुधार कर रही है। औद्योगिक भूखंड के लिए विशेष लीज़िंग पॉलिसी लागू की गयी है और स्थानीय सप्लाई चेन को मजबूत किया जा रहा है। विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए विदेश सहयोग विभाग बनाया गया है, जिससे वैश्विक कंपनियों के साथ संवाद आसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि निवेश-हितैषी नीतियों के कारण पिछले 11 वर्षों में हरियाणा का निर्यात बढ़कर 2.75 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। राज्य ने लालफीताशाही कम करने के लिए पुराने और अप्रासंगिक कानूनों में बदलाव किये हैं। इसी अवधि में 12 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयां स्थापित हुईं, जिनसे 49 लाख लोगों को रोजगार मिला।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा स्टार्टअप के क्षेत्र में देश का सातवां बड़ा राज्य है और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए गुरुग्राम और पंचकूला में एआई हब विकसित किये जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित