हिसार , नवंबर 15 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को जिला हिसार के गांव खरक पुनिया में आयोजित दादा बाढ़ देव जी पुनिया जन्मोत्सव एवं मुख्यमंत्री सम्मान समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री का ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दादा बाढ़ देव जी की शिक्षाएं समाज को एकता, सेवा और सद्भाव का संदेश देती हैं, जिन्हें आने वाली पीढ़ियों तक संजोकर रखना आवश्यक है।

समारोह में मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, पूर्व मंत्री अनूप धानक सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान गांव के उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीणों के विकास और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है, और ऐसी सांस्कृतिक व सामाजिक परंपराएँ समाज को जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित