सिरसा , नवंबर 07 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शनिवार को सिरसा आगमन को लेकर पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने आज स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होने बताया की जिला पुलिस व बाहर से आए हुए करीब 1400 पुलिस जवान एवं अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे तथा सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। उन्होने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा है कि आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए तथा असामाजिक व संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जाए तथा कानून से खिलवाड़ करने वालो से सख्ती से निपटा जाए । सुरक्षा के मद्धेनजर सादे कपड़ो में भी भारी पुलिस बल तैनात रहेगा तथा प्रत्येक व्यक्ति पर बारीकी से नजर रखी जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित