जयपुर , दिसम्बर 05 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस (सात दिसम्बर) के उपलक्ष्य में शुक्रवार को यहां सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से प्रतीकात्मक झण्डा (बैज) ग्रहण किया।
श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर कर्नल राठौड़ से यह बैज ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए ऑनलाइन अंशदान भी किया।
इस मौके श्री शर्मा ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सशस्त्र सेनाओं के थल सैनिकों, नौसैनिकों एवं वायु सैनिकों के सम्मान स्वरूप यह दिवस मनाया जाता है। यह दिवस देश की अखण्डता एवं एकता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले बहादुर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता दिखाने का दिन है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित