ऑकलैंड , नवंबर 05 -- न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर (नाबाद 55) का आतिशी अर्धशतक गया बेकार जबकि शाई होप (53) की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज ने बुधवार को पहले टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को सात रनों से हरा दिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

आज यहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 164 रनों का स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड की टीम नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी।28 रन बनाने और तीन विकेट लेने वाले रोस्टन चेज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 43 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रोस्टन चेज ने कप्तान शाई होप के साथ चौथे विकेट लिए 54 रन जोड़े। 13वें ओवर में काइल जैमीसन ने कप्तान शाई होप को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। होप ने 39 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। रोमन पॉवेल ने 23 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाये। रोस्टन चेज 27 गेंद में (28) और एलिक अथानाजे ने नौ गेंदों में 16 रन का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी, जैक फाउलकेस ने दो-दो विकेट लिये। जेम्स नीशम और काइल जैमीसन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 30 रन के स्कोर डेवोन कॉन्वे (13) का विकेट गंवा दिया। उन्हें चौथे ओवर में मैथ्यू फोर्ड ने बोल्ड आउट किया। न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट टिम रॉबिंसन 21 गेंद (27) के रूप में गिरा। इसके बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के किसी बल्लेबाज को पिच पर नहीं टिकने दिया। रचिन रविंद्र (21), डैरिल मिचेल (13), माइकल ब्रेसवेल एक रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद 16वें ओवर में रॉस्टन चेज ने जिमी नीशम (11) और जैकरी फॉक्स (एक) और अगले ही ओवर में काइल जेमीसन (दो) को जेडेन सील्स ने आउटकर वेस्टइंडीज की जीत की नींव रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित