बारां , अक्टूबर 11 -- राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत ग्रामीण एवं शहरी शिविर आमजन को राहत प्रदान कर रहे हैं।

राजस्थान में बारां दौरे पर आये श्री दिलावर ने शनिवार को कहा कि बारां जिले में 17 सितम्बर से अब तक़ आठ पंचायत समितियों में शिविरों का आयोजन किया गया है। इनमें सामाजिक पेंशन योजना के तहत 1534 पेंशनरों का सत्यापन किया गया, 245 अपात्र पेंशनरों के पेंशन के मामले निरस्त किये, 159 यूडीआईडी कार्ड जारी हुए। उन्होंने कहा कि पालनहार योजना के तहत 881 बच्चों का नवीनीकरण किया गया। नब्बे व्यक्तियों को उपकरण वितरित किये गये।

उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के 117 मामले निस्तारित किये गये। आपसी सहमति से 304 मामलों का निस्तारण किये गये। लंबित कृषक पंजीकरण के 1308 आवेदन स्वीकृत किये गये, वहीं नामांतरण के 1968 मामलों का निपटारा किया गया है।

इस मौके पर श्री दिलावर के साथ बारां-अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा, किशनगंज विधायक ललित मीणा भी साथ थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित