बारां, सितम्बर 27 -- राजस्थान में राज्य सरकार के सेवा पर्व पखवाड़े के तहत जिलेभर में आयोजित हो रहे ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर आमजन के लिए राहतकारी सिद्ध हो रहे हैं।

जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने नगर पालिका अटरु, ग्राम पंचायत दड़ा, पंचायत समिति अटरु और ग्राम पंचायत मंडोंला में आयोजित सेवा शिविरों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित आमजन से संवाद करके उनकी समस्याओं की जानकारी ली और विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित समाधान के निर्देश दिए। शिविर में पात्र लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया और जरूरतमंद पात्र परिवारों को पट्टे वितरित किए गए।

श्री तोमर ने कहा कि सेवा शिविरों का मुख्य उद्देश्य आमजन की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान करना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उनके गांव-गांव तक पहुंचाना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि शिविरों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों में अत्यधिक विलम्ब होने पर गंभीरता जताई। उन्होंने नगर पालिका अटरु के संबंधित संचालकों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत दडा के ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति चारागाह भूमि में जारी करने और प्रथम किस्त का हस्तांतरण करने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित