भरतपुर , अक्टूबर 09 -- राजस्थान के स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा है कि राज्य सरकार आमजन को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सेवा शिविरों के माध्यम से घर बैठे लोगों की समस्याओं का निराकरण करके राहत प्रदान कर रही है।
श्री खर्रा ने गुरुवार को भरतपुर के जवाहर नगर स्थित अम्बेड़कर सामुदायिक भवन में आयोजित शहरी सेवा शिविर लाभार्थी वितरण कार्यक्रम में आवासीय पट्टे एवं विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्रों का वितरण करने के बाद सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर 17 अक्टूबर के बाद भी प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन करते हुए सम्बन्धित निकायों को समयबद्धता के साथ निराकरण के निर्देश दिये जाऐंगे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर कमर चौधरी ने लोगों को आश्वास्त किया कि सरकार की मंशा के अनुरूप शिविरों में जनसमस्याओं को मौके पर निराकरण करके आमजन को राहत दी जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान 250 लाभार्थियों को आवासीय पट्टे, 16 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवासीय योजना एक की प्रथम किश्त, 58 लाभार्थियों को पीएम आवास (दो) के तहत नवीन आवास के लिए 50 हजार की प्रथम किश्त, 25 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि एवं मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के ऋण वितरण के साथ 40 लाभार्थियों को नामांतरण, भवन निर्माण स्वीकृति, भवन उप विभाजन एवं एकीकरण के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित