अजमेर, सितम्बर 30 -- राजस्थान के अजमेर में सेवा पखवाड़े के तहत राज्य विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को दिव्यांगों काे स्कूटी एवं सुनने में सहायक उपकरण वितरित किये। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में श्री वासुदेव देवनानी के मुख्य आतिथ्य में मूक-बधिर विद्यालय में आयोजित समारोह में दिव्यांगजन को स्कूटी एवं सहायक उपकरण वितरित किए गए।

इस मौके पर श्री देवनानी ने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत यह आयोजन केवल उपकरण वितरण भर नहीं है बल्कि यह दिव्यांगजनों के सपनों को पंख देने का एक प्रयास है।

उन्होंने कहा कि जीवन एक रणभूमि है। इसमें सभी को संघर्ष करके आगे बढ़ना पड़ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांग शब्द देकर इन बच्चों की दिव्यता को सम्मान दिया है। सेवा ही सच्चा धर्म है। महात्मा गांधी के जन्मदिन तक सेवा पखवाड़े के दौरान कई सेवा गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

श्री देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी सेवा भाव को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रहे हैं। कान की मशीन की सहायता से अब बच्चे पक्षियों की चहक, माँ की लोरी और मित्रों की ठिठोली सुन सकेंगे। ये उपकरण उनके जीवन में आशा की नई किरण जगाएँगे।

उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को स्कूटी उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर किया जा रहा है। स्कूटी से दिव्यांगजन को आजीविका में सहायता मिलेगी। शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका इन्हें नए जीवन की राह दिखाने में निर्णायक सिद्ध होगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सेवा पखवाड़े के तहत मूक-बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर में 150 एवं मां माधुरी बृजवासी मूक-बधिर आवासीय विद्यालय कोटड़ा में 75 मूक-बधिर विद्यार्थियों को कान की मशीनें और 40 दिव्यांगजनो को मुख्यमंत्री दिव्यांग योजना के तहत उपकरण प्रदान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित