मुंबई , नवंबर 06 -- देश के सेवा क्षेत्र की गतिविधियों की वृद्धि दर अक्टूबर में एक महीने पहले की तुलना में घट गयी है, हालांकि अब भी यह काफी मजबूत बनी हुई है।

एचसबीसी द्वारा गुरुवार को जारी भारत सेवा खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) अक्टूबर में 58.9 दर्ज किया गया। यह सितंबर में 60.9 रहा था। सूचकांक का 50 से ऊपर रहना गतिविधियों में वृद्धि को और इससे कम रहना गिरावट को दिखाता है जबकि 50 का स्तर स्थिरता का द्योतक है।

पीएमआई रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्टूबर में उत्पादन और बिक्री दोनों में पांच महीने की सबसे कमजोर वृद्धि दर दर्ज की गयी है। लागत और विक्रय मूल्य की वृद्धि दर भी सुस्त पड़ी है। इसके बावजूद कंपनियां भविष्य में विकास को लेकर आशांवित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित