भिण्ड , अक्टूबर 24 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड शहर के बाईपास के पास कल देर रात एक सेवानिवृत्त सैनिक के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। आरोपियों ने फौजी को कार से बाहर खींचकर पीटा और उनकी स्कॉर्पियो के शीशे तोड़ दिए। घटना के समय कार में उसकी पत्नी, बच्चे और भाभी मौजूद थीं।
किरतपुरा गांव निवासी राघवेंद्र सिंह तोमर (44) सेना से सेवानिवृत्त हैं। जानकारी के अनुसार, वे शुक्रवार रात परिवार सहित पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए भिण्ड आ रहे थे। इसी दौरान बाईपास पर कुछ युवक बाइक खड़ी कर नशे में झूम रहे थे, जिससे रास्ता बंद हो गया। राघवेंद्र ने हॉर्न बजाया तो युवकों ने रास्ता नहीं खोला। जब वे उतरकर बात करने पहुंचे, तो युवकों ने उनकी कार रोक ली और उन्हें अंदर से खींचकर पीट दिया। बीच-बचाव करने पर महिलाओं से भी बदसलूकी की गई।
आरोपियों ने बंदूक की बट और डंडों से कार के शीशे तोड़ दिए। फरियाद पर पुलिस ने कपिल राजावत, रामजी, शिबू सहित छह युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने बताया कि विवाद वाहन निकालने को लेकर हुआ था। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित