श्रीगंगानगर , दिसम्बर 23 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के कल्याण संगठन को अपनी संगठनात्मक गतिविधियों के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक भवन या भूमि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने जिला कलेक्टर को औपचारिक पत्र लिखा है।
पत्र में डाॅ दुहन ने संगठन की आवश्यकताओं का विस्तृत उल्लेख करते हुए, सेवानिवृत्त कर्मियों की पुलिस विभाग के साथ निरंतर सहयोग की महत्ता पर जोर दिया है।
सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष और सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक कांतासिंह ढिल्लों ने इस संबंध में मंगलवार को बताया कि पिछले महीने 12 नवम्बर को स्थानीय रिजर्व पुलिस लाइन में डॉ दुहन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक के दौरान संगठन की ओर से प्रमुख मांग रखी गई कि पुलिस विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा गठित इस संगठन को अलग से भूमि या भवन उपलब्ध कराया जाए, ताकि संगठन अपनी गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित कर सके।
उन्होंने बताया कि इस मांग के आधार पर अब डाॅ दुहन ने जिला कलेक्टर को पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि सेवानिवृत्त कर्मी अपनी सांस्कृतिक गतिविधियों, दस्तावेजी कार्यों, परामर्श सेवाओं और अदालतों में गवाही देने के लिए आने-जाने वाले सदस्यों के लिए एक समर्पित स्थान की आवश्यकता है। यह स्थान उन्हें विश्राम करने, पारस्परिक संवाद स्थापित करने, कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन और विभिन्न प्रशासनिक एवं विधिक कार्यों में आवश्यक सहयोग प्राप्त करने में मददगार साबित होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित