देहरादून , दिसंबर 30 -- उत्तराखंड में देहरादून के सेलाकुई थाना क्षेत्र में विगत नौ दिसंबर को हुई एंजेल चकमा के साथ हुई गंभीर घटना को लेकर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने मंगलवार को पूरे घटनाक्रम और पुलिस कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी।

श्री सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मीडिया की ओर से लगातार आ रहे सवालों के कारण यह वार्ता आयोजित की गई, ताकि एक आधिकारिक और स्पष्ट वर्जन सभी के सामने रखा जा सके।

एसएसपी ने बताया कि घटना नौ दिसंबर की शाम करीब सवा छह से साढ़े छह बजे के बीच हुई, जब एक जन्मदिन पार्टी के सिलसिले में छह युवक वहां एकत्र हुए थे।

इसी दौरान पास खड़े पीड़ित और उसके भाई के साथ हंसी-मजाक और कथित बातचीत के बाद कहासुनी हुई, जो हाथापाई में बदल गई। झगड़े की गरमा गर्मी में एक आरोपी ने पीड़ित पर कड़े से वार किया, जबकि फरार दूसरे आरोपी ने अंडे काटने वाले चाकू से पीठ पर वार किया। झगड़े में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उसके भाई द्वारा ई रिक्शा के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 26 दिसंबर को उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया है, सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया जा रहा है और फरार आरोपी पर इनाम 25 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित