अयोध्या , नवम्बर 09 -- मुक्कों की बरसात से के.एस.ई. कप की बॉक्सिंग रिंग गूंजती दिखाई दी। सहादतगंज स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के परिसर में शनिवार को मुक्केबाजों ने अपने जोश व ताकत का प्रदर्शन किया। के.एस.ई. कप सीनियर पुरुष बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबलो की शुरुआत रुदौली विधायक रामचन्दर यादव ने खिलाड़ियों का हाथ मिलवाकर की।
मुकाबलों में 20 जोड़ी खिलाड़ियों ने अलग-अलग भार वर्गों में अपने दमखम का प्रदर्शन किया। रिंग में उतरे खिलाड़ियों के हर पंच पर दर्शक तालियों से हौसला बढ़ाते नजर आए। कहीं दाएं हुक ने विरोधी को झकझोर दिया तो कहीं मुक्के के तेज प्रहार ने पल भर में मैच का रुख बदल दिया। विधायक रामचन्दर यादव ने कहा कि खेल शरीर और मन दोनों को मजबूत बनाते हैं। बॉक्सिंग जैसा खेल युवाओं में साहस, अनुशासन और आत्मविश्वास भरता है। हमारे खिलाड़ियों में वह जज़्बा दिखता है जो अयोध्या को खेल जगत में नई पहचान दिला सकता है।
के.एस.ई. कप के सेमीफाइनल मुकाबलों में 48 किलोभार वर्ग में राजस्थान के देवेन्द्र सिंह सोलंकी ने उत्तर प्रदेश के गुलफाम व पंजाब के निर्मल ने जम्मू और कश्मीर के सीतू को हराया। 51 किलोभार वर्ग में जम्मू और कश्मीर के आशू ने पश्चिमी बंगाल के शेखर कुमार को व तमिलनाडु के सीबी वाघीसे ने पंजाब के रिषभ को पराजित किया। 54 किलोभार वर्ग में पंजाब के मनोज कुमार ने हिमाचल प्रदेश के अभय कुमार व उत्तर प्रदेश के जीतेन्द्र कुमार ने महाराष्ट्र के वैभानसदानंद साबले को हराया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित