भोपाल , नवंबर 05 -- माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा प्रायोजित "सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एण्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स" के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। यह छात्रवृत्ति भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, नई दिल्ली द्वारा संचालित की जाती है।
मण्डल द्वारा जारी सूचना के अनुसार अब विद्यार्थी 15 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे, जबकि पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित थी। इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत नवीन आवेदन वे विद्यार्थी कर सकते हैं जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल की हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2025 में 80 पर्सेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, वर्ष 2021 से 2024 तक चयनित विद्यार्थी नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन होगी। विद्यार्थी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (www.scholarships.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले पोर्टल पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करना अनिवार्य बताया गया है। यह छात्रवृत्ति महाविद्यालयीन एवं विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित