सोनीपत , अक्टूबर 25 -- हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव पांची जट्टान के एक किसान से फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर सेना में नौकरी दिलाने और शेयर मार्केट में निवेश करवाने के नाम पर करीब दो करोड़ रुपए हड़प लिए।

शिकायत के आधार पर थाना गन्नौर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार किसान के साथ दाे करोड की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को आर्मी कर्मी बताते हुए गांव पांची जट्टान के एक किसान से फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर सेना में नौकरी दिलाने और शेयर मार्केट में निवेश करवाने के नाम पर करीब दो करोड़ रुपए हड़प लिए। शिकायत के आधार पर थाना गन्नौर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

गन्नौर के गांव पांची जट्टान के रहने वाले पवन सिंह ने बताया कि खेतीबाड़ी से गुजारा न चलने के कारण उन्होंने सितंबर 2024 में अपनी जमीन बेच दी थी। कुछ समय बाद गांव भठगांव के रहने वाले सुनील ने खुद को आर्मी में कार्यरत बताता था, उनके संपर्क में आया। सुनील ने पवन को सेना में नौकरी लगवाने का झांसा दिया और कहा कि वह उच्च अधिकारियों से सीधे संपर्क में है तथा सभी दस्तावेज तैयार करवा देगा।

पवन ने बताया कि सुनील ने विश्वास जीतने के लिए वीडियो कॉल के जरिए सेना के हथियार और मिसाइल दिखाकर कहता था कि जॉब के दौरान यहां पर काम करना पडेगा। यहां तक सुनील ने सेना की सुरक्षा के रखे हुए गुप्त हथियारों को को दिखाकर पैसे ऐंठता रहा।

सुनील और उसके परिवारजन पिता कृष्ण, माता राजपति और पत्नी ज्योति ने पवन को भरोसे में लेकर 23 अक्तूबर 2024 को ग्रामीण बैंक खाते से नौ लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से सुनील के एसबीआई खाते में जमा करवाए। कुछ दिन बाद उन्होंने कहा कि दस्तावेज तैयार हो चुके हैं, लेकिन प्रक्रिया पूरी करने के लिए 12 लाख रुपए और चाहिए।

पवन ने यह राशि नकद रूप में सुनील के परिवार को दे दी। इसके बाद आरोपियों ने नकली 10वीं और 12वीं की मार्कशीटें भी पवन को सौंप दीं, जिससे उसका विश्वास और गहरा गया।

सुनील ने पवन को बताया कि उसे शेयर मार्केट की गहरी जानकारी है और यदि वह निवेश करेगा तो हर महीने 20 लाख रुपए तक का मुनाफा मिलेगा। उसने पवन का एंजल वन नामक प्लेटफॉर्म पर खाता खुलवाने का वादा किया और दस्तावेज मांगे। पवन ने अपने पैन और आधार कार्ड की डिटेल देकर उस पर भरोसा कर लिया।

इसके बाद पवन ने क्रमशः 49 लाख, 40 लाख, 49 लाख, 33.5 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से और 7.5 लाख रुपए नकद देकर कुल दो करोड़ रुपए सुनील को दे दिए। इसके बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया और एक साल तक पैसे की बात न करने की धमकी दी। पवन के अनुसार, सुनील ने धमकी दी कि मेरे पास लाइसेंसी हथियार है, गोली भी चला दूंगा और तेरे परिवार को खत्म कर दूंगा।

आरोप है कि सुनील ने दिसंबर 2024 में अपने लाइसेंसी पाइप गन और 50 राउंड लेकर पवन के घर पहुंचकर कहा कि मेरे हथियार को रख लो, जब तक तुम्हारी नौकरी और निवेश पूरा नहीं हो जाता। इससे पवन का भरोसा और बढ़ गया। इसी के चलते सुनील ने एयर गन और उसकी गोलियां उसके घर पर देकर गया और उसको बिना प्रशिक्षक के ही ट्रेंनिग भी दी और गन चलानी भी सिखाई ।

बाद में मार्च 2025 में जब पवन ने अपनी रकम वापस मांगने के लिए सुनील के घरवालों कृष्ण, राजपति और ज्योति से बात की, तो उन्होंने कहा कि कौन से पैसे, हमारे पास तुम्हारा कोई पैसा नहीं है। जो करना है कर लो। इसके बाद पवन को पूरा विश्वास हो गया कि चारों ने मिलकर योजना बनाकर दो करोड़ रुपए हड़पने की साजिश रची।

पवन सिंह ने पुलिस आयुक्त सोनीपत को प्रार्थना पत्र देकर सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की है। जांच के उपरांत आदेशानुसार मामला थाना गन्नौर में दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित