आगरा , दिसंबर 20 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में आर्मी में भर्ती के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार को थाना बाह इलाके की पुलिस ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार किया है। आरोपी सचिन ने एक युवक विवेक से आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर छह लाख तीस हजार रुपए ठग लिए थे। पीड़ित युवक को फर्जी तरीके से मेडिकल करवाया और फर्जी नियुक्त पत्र भी प्रदान कर दिया। केस दर्ज होने के बाद आरोपी सचिन फरार हो गया था। केस दर्ज होने के नौ महीने के बाद सचिन को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित