गुवाहाटी , दिसंबर 24 -- असम के पश्चिमी कार्बी आंगलोंग जिले के खेरोनी और आस-पास के हिंसा प्रभावित इलाकों में राज्य सरकार की ओर से त्वरित कार्य बल (आरएएफ) बटालियन तैनात करने के साथ साथ सेना ने भी फ्लैग मार्च किया है।

कार्बी आंगलोंग और पश्चिमी कार्बी आंगलोंग जिले में आज मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे तथा हिंसा की कोई खबर नहीं है। लेकिन पूरे जिले में सुरक्षा बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

गौरतलब है कि भारतीय संविधान के छठें अनुच्छेद के तहत जिले की संरक्षा वाली जमीन पर गैर-कानूनी कब्जे को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प के बाद पिछले दो दिनों में जिले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार को कार्बी आंगलोंग और पश्चिमी कार्बी आंगलोंग जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी थी।

असम के पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के लिए मंगलवार से जिले में डेरा डाले हुए है।

असम के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री रनोज पेगु ने कल प्रदर्शन कर रहे लोगों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की थी लेकिन उनके दौरे के बाद फिर से हिंसा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित