जयपुर , जनवरी 06 -- सेना दिवस परेड-2026 के पूर्व आयोजन के रूप में सेना द्वारा मंगलवार को राजधानी जयपुर के जवाहर कला केंद्र में एक विशेष सिम्फनी बैंड प्रस्तुति का आयोजन किया गया।

रक्षा सूत्रों के अनुसार इस सांस्कृतिक संध्या में संगीत, परंपरा एवं सैन्य अनुशासन का उत्कृष्ट समन्वय देखने को मिला और इस दौरान मौजूद विशिष्ट अतिथि मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह तथा आर्मी वुमेन्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा ) की क्षेत्रीय अध्यक्ष बरिंदर जीत कौर मौजूद थे।

इस दौरान सेना के सिम्फनी बैंड की संगीतात्मक उत्कृष्टता एवं समृद्ध विरासत का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया। इस संगीत कार्यक्रम ने देशभक्ति, अनुशासन और सांस्कृतिक गरिमा की भावना को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। यह आयोजन 15 जनवरी को जयपुर में आयोजित होने वाली सेना दिवस परेड के लिए एक महत्वपूर्ण 'कर्टन रेज़र' सिद्ध हुआ।

इस संध्या को एक विशिष्ट सांस्कृतिक आयाम प्रदान करते हुए आवा द्वारा एक प्रभावशाली प्रेजेंटेशन सेरेमनी भी आयोजित की गई। इस प्रस्तुति ने सैन्य परिवारों की शक्ति, प्रतिभा एवं अडिग मनोबल को उजागर किया तथा राष्ट्र की सशस्त्र सेनाओं के प्रति उनके महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया।

कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब जयपुर, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी तथा महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ने आवा को आर्थिक सहायता एवं मोबिलिटी सहायक उपकरण प्रदान कर पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह पहल समाज के प्रति उत्तरदायित्व और सैनिक परिवारों के प्रति सम्मान की भावना को सशक्त रूप से प्रतिबिंबित करती है।

विशेष सिम्फनी बैंड प्रस्तुति को दर्शकों द्वारा व्यापक सराहना मिली और इसने सांस्कृतिक माध्यमों के जरिए जनसंपर्क को सुदृढ़ करने की भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को पुनः प्रमाणित किया। साथ ही यह आयोजन सेवा, बलिदान और एकता जैसे मूल्यों के उत्सव का प्रतीक रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित