जयपुर , जनवरी 06 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में 9, 11, 13 एवं 15 जनवरी को आयोजित होने वाली सेना दिवस परेड के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

राज्य सरकार द्वारा जयपुर में सेना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जन सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। इसके लिए पूर्व में जयपुर तथा आस-पास के जिलों से आमजन को सगंठनों के माध्यम से भाग लेने की सुविधा प्रदान करने की कार्यवाही चल रही है। इस दौरान सेना दिवस परेड के लिए भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित