फगवाड़ा , अक्टूबर 29 -- पंजाब पुलिस ने कपूरथला सैन्य छावनी में सफाई सेवक के रूप में कार्यरत एक असैन्य कर्मचारी को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)गौरव तूरा ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान कपूरथला जिले के मुशकवेद निवासी राजा के रूप में हुई है। उसे नियमित गश्त और जाँच अभियान के दौरान कंजली के वाई-पॉइंट के पास से हिरासत में लिया गया।
उन्होंने बताया कि राजा सेना छावनी में संविदा पर एक निजी सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की तलाशी ली और कथित तौर पर उसमें पाकिस्तान में मौजूद संपर्कों के साथ बातचीत के सबूत मिले।
जाँच अधिकारियों का दावा है कि आरोपी प्रतिबंधित सैन्य क्षेत्रों की तस्वीरें और सैन्य प्रतिष्ठानों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था। ऐसे संकेत हैं कि आरोपी को कथित तौर पर दी गई जानकारी के बदले पाकिस्तानी आकाओं से पैसे मिल रहे थे।
अधिकारियों ने इस मामले को "राष्ट्रीय सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन" बताया और दावा किया कि प्रेषित जानकारी रक्षा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा, अखंडता और परिचालन गोपनीयता से जुड़ी है। उन्होंने कहा कपूरथला के कोतवाली थाने में शासकीय गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और साझा की गई जानकारी का पता लगाने एवं उसके संभावित सहयोगियों की पहचान करने के लिए आगे की जाँच जारी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियाँ भी जाँच में शामिल हो रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित