जयपुर , दिसम्बर 14 -- राजस्थान में बाडमेर जिले के चौहतान गांव में शनिवार को एक सडक दुर्घटना में स्कूल बस के पलटने के बाद उसमें फंसे बच्चों को सेना के जवानों ने सुरक्षित निकाल लिया।
सैन्य सू्त्रों ने रविवार को बताया कि करीब 30 बच्चों को लेकर जा रही के आर डी बाल मन्दिर विद्यालय की एक बस एक पिकअप वाहन से टकराकर पलट गई। इसकी सूचना मिलने पर कोणार्क कोर की मेडिकल टीम बिना किसी देरी के मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को तुरंत निकाला`और तत्काल प्राथमिक उपचार और प्रारंभिक चिकित्सा प्रदान की। सभी बच्चों का चिकित्सकीय निरीक्षण करके उनका इलाज किया गया।
इस घटना में करीब छह बच्चों को मामूली चोटें आई। सेना ने बच्चों को सुरक्षित रूप से विद्यालय प्रशासन को सौंप दिया है।
सैन्य सूत्रों ने बताया कि इस शीघ्र कार्रवाई से भारतीय सेना की मानवीय सहायता प्रदान करने और राष्ट्र की सेवा की भावना को प्रत्यक्ष रूप देते हुए जीवन बचाने की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित