नयी दिल्ली , दिसंबर 18 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर पर आपत्तिजनक बयान देने वाले कांग्रेस नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये तीखी आलोचना की है।
भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस मुद्दे पर कांग्रेस और उसके आलाकमान पर हमला बोलते हुये कहा कि ऐसी कौन सी मजबूरी है कि वह अभी तक श्री चव्हाण से माफी नहीं मंगवा सकी है। भाजपा प्रवक्ता ने आज संसद में विधेयक की प्रति फाड़ने को लोकतंत्र का अपमान बताया।
श्री जफर के मुताबिक श्री चव्हाण ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को सेना असफल रही। भाजपा प्रवक्ता के मुताबिक, ऐसा बयान पाकिस्तान ने भी नहीं दिया, लेकिन कांग्रेस के नेता ने ऐसा देश विरोधी बयान दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित