शिवपुरी , दिसंबर 08 -- मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस ने सेना के क्षेत्र से अवैध रेत भरकर ले जा रहीं तीन ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है।
पिछोर पुलिस सूत्रों ने कल देर शाम बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम हिनोतिया के पास सेना के फील्ड फायरिंग क्षेत्र से अवैध रूप से रेत भर कर ले जाते हुए तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त करके प्रकरण दर्ज किया गया है। बबीना आर्म्ड ब्रिगेड बबीना के सेना के नायक सूबेदार नसीम अहमद ने पिछोर पुलिस को सूचना दी कि सेना की फील्ड फायरिंग क्षेत्र से अवैध रूप से तीन ट्रैक्टर ट्राली रेत भरकर ले जाने वाले तीनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को उन्होंने रोक कर रखा है।
इस सूचना पर तत्काल पुलिस ने पहुंचकर तीनों ट्रॉलियों को जब्त किया। इसी बीच उनके चालक भाग निकले।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित