नयी दिल्ली , अक्टूबर 26 -- भारतीय सेना की रीढ कही जाने वाली पैदल सेना यानी इन्फैंट्री के स्थापना दिवस , 79 वें शौर्य दिवस के अवसर पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को यहां दिल्ली छावनी स्थित करियप्पा परेड ग्राउंड से शौर्य वीर - रन फॉर इंडिया 2025 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इन्फैंट्री डे यानी शौर्य दिवस से एक दिन पहले आयोजित की गयी यह दौड़ पैदल सेना के शौर्य और सम्मान तथा शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित की गयी।
इस अवसर पर जनरल द्विवेदी ने कहा कि यह दौड तीन किलोमीटर , पांच किलोमीटर और दस किलोमीटर की श्रेणी में देश भर में 21 जगहों पर हुई और इसमें 30 हजार से भी अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।
दौड़ में सैन्य अधिकारियों के अलावा पेशेवर एथलीट और आम लोगों ने हिस्सा लिया और इसके माध्यम से देश के सैनिकों के साहस, अनुशासन और सर्वोच्च बलिदान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित