धार , दिसंबर 11 -- मध्यप्रदेश में धार जिले के ग्राम दूधी स्थित एक पुरानी हाईवे होटल पर धामनोद पुलिस ने गुरुवार को छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया। काफी समय से होटल में देह व्यापार चलने की मिल रही गुप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और मौके से दो ग्राहकों व मुख्य दलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है।
थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक दीपिका बामनिया तथा पुलिस बल की टीम ने दोपहर में अचानक दबिश दी। छापेमारी के दौरान होटल में दो ग्राहक, एक दलाल और दो युवतियां मिलीं। पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त होने पर मुख्य आरोपी देवेंद्र सिसोदिया सहित दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। देवेंद्र सिसोदिया पर ही इस अवैध गतिविधि को संचालित करने का आरोप है। थाना प्रभारी ठाकरे ने बताया कि मामले की जांच जारी है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित