चंडीगढ़ , दिसंबर 19 -- चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित क्लब के बाहर देर रात उस समय अफरा-तफरी फैल गयी, जब फूल बेचने वाले दो सगे भाइयों पर सरेआम चाकू से हमला कर दिया गया। यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
घायलों की पहचान बापूधाम कॉलोनी, सेक्टर-26 निवासी राहुल और उसके भाई हनी के रूप में हुई है। घटना के बाद दोनों को तुरंत सेक्टर-16 अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राहुल की हालत गंभीर देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया। हनी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। जानकारी के अनुसार, फूल लगाने को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि मलोया कॉलोनी निवासी इमरान ने पहले गाली-गलौच की और फिर चाकू निकालकर राहुल पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आये हनी पर भी आरोपी ने चाकू से वार कर दिया। हमले के बाद दोनों भाई खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़े, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी के साथ एक अन्य युवक भी मौजूद था और दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। हैरानी की बात यह रही कि घटनास्थल के पास ही पुलिस थाना होने के बावजूद देर रात तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। चंडीगढ़ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द गिरफ्तारी होने की संभावना है आरोपियों की पहचान हो गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित